मेरठ: मां के आंचल में नवजात की जगह मिले 82 हजार, जन्म से पहले ही कर दिया था बच्चे का सौदा
पुलिस ने 3 दिन के नवजात को किया बरामद, पूछताछ जारी
मेरठ, अमृत विचार। सरदार वल्लभ भाई पटेल मेडिकल अस्पताल में 3 दिन के नवजात की सौदेबाजी हुई। नवजात के माता पिता ने 82 हजार रुपए में बच्चे का एक बैंक कर्मचारी को बेच दिया। मामले का खुलासा हुआ तो रात में ही पुलिस ने बच्चे को बरामद किया।
ये भी पढ़ें- मेरठ: आरक्षण सूची को लेकर हाईकोर्ट में दायर की अपील, नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को सौंपा ज्ञापन
अस्पताल में भर्ती महिलाओं को नहीं दिखा बच्चा तो खुली पोल
मेडिकल थाने के शेरगढ़ी निवासी दीपा उम्र 35 के 3 बेटे और 12 साल की बेटी है। दीपा का पति राजेश मकानों में पीओपी का काम करता है। बताया गया कि 9 दिसंबर को दीपा ने मेडिकल अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। सोमवार रात 10 बजे उसके पास बच्चा नहीं था। वार्ड में भर्ती दूसरी महिलाओं और तीमारदारों ने बच्चे के बारे में जानकारी ली तो दीपा कुछ नहीं बोली। जिस, पर महिलाओं को शक हुआ और वार्ड में बच्चा चोरी होने का शोर मच गया।
जन्म से पहले ही किया बच्चे का सौदा
दीपा ने बताया कि उसने माधवपुरम निवासी बैंककर्मी निसंतान दंपत्ति के साथ बच्चे का सौदा जन्म से पहले ही कर दिया था। पुलिस ने मौके से दंपत्ति को पकड़कर उनके पास से 82 हजार रुपये बरामद कर लिए। पुलिस ने ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम में रहने वाले बैंक कर्मचारी के घर से नवजात बच्चे को बरामद किया। माधवपुरम के बैंक कर्मचारी ने दीपा के पति से संपर्क किया था कि उसके कोई संतान नहीं है। तभी उन्होंने बच्चे का सौदा कर दिया।
बहन ने निभाई सौदा कराने की भूमिका
जच्चा ने बताया कि बहन उमा ने यह सौदा कराया था। उमा ने ही बैंककर्मी को बच्चे की जानकारी दी थी। पुलिस उमा और उसके पति को भी उठाकर थाने ले आई। दीपा का मायका माधवपुरम में हैं, वहीं उसकी बहन उमा रहती है। उमा ने यह सौदा 1 लाख रुपए में कराया था। 82 हजार रुपए दीपा ने रखे और 18 हजार रुपए उमा ने लिए।
पति राजेश ने गार्ड से की अभद्रता
दीपा का पति राजेश बच्चे के सौदे के पैसे मिलते ही शराब पीने चला गया। राजेश बाजार से शराब पीकर आया और अस्पताल के गार्ड को गाली देकर हंगामा करने लगा। गार्ड ने ही पुलिस को सूचना देकर बुलाया।
ये भी पढ़ें- मेरठ: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में बवाल, महिला नेत्री ने लगाया पैसे लेने का आरोप
