Ind Vs Ban 1st Test : टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश को झटका, कप्तान शाकिब अल हसन को एम्बुलेंस से ले जाया गया अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली।  चटगांव में भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार से शुरू हो रहा है। मैच से पहले मेजबान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुछ तकलीफ हुई, जिसकी वजह से उन्हें एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाना पड़ा। इस खबर ने टीम के अन्य सदस्यों और फैंस को चिंतित कर दिया। 

शाकिब अल हसन टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम (Zahur Ahmed Chowdhury Stadium) में अभ्यास के लिए पहुंचे। टीम ने मंगलवार को सुबह 10 बजे से अभ्यास शुरू किया, लेकिन शाकिब की तबियत खराब हुई और उन्हें एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाना पड़ा। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने राहत भरी खबर देते हुए कहा कि मामला सीरियस नहीं है। बता दें कि भारतीय समयानुसार भारत-बांग्लादेश का पहला टेस्ट मैच बुधवार सुबह नौ बजे शुरू होना है।

टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, एबादत हसन, खालिद अहमद, लिटन दास, हसन जॉय, मेहदी हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नजमुल शंतो, नुरुल हसन, रहमान रजा, शरीफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, यासिर अली, जाकिर हसन

 पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट।

भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 

  • पहला टेस्ट- 14-18 दिसंबर, चटगांव 
  • दूसरा टेस्ट- 22-26 दिसंबर, ढाका

ये भी पढ़ें :  FIH Hockey World Cup 2023 : हॉकी विश्व कप के टिकटों की घोषणा, सबसे महंगा टिकट 500 रुपये का

संबंधित समाचार