बरेली: 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट होगा दिव्यांग जन कार्यालय
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण के शुरू होने के बाद से ही जिला अस्पताल आने वाले अधिकांश मार्ग बंद कर दिए गए, जिससे मरीजों के साथ ही लोगों का अवागमन प्रभावित हो गया है। मरीजों की सहूलियत के लिए अस्पताल में संचालित ओपीडी के अधिकांश विभागों को 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, लेकिन सीएमओ कार्यालय स्थित दिव्यांग जन कार्यालय अभी भी वहीं संचालित हो रहा है।
ये भी पढ़ें- बरेली के इतिहास से रूबरू करा रहा पुरानी जिला जेल में लगा लाइट और साउंड
ऐसे में यहां हर सोमवार को प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बड़ी संख्या में दिव्यांग आते हैं, लेकिन इन दिनों उन्हें बदहाल मार्ग और अव्यवस्था के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिव्यांगों की परेशानी और अव्यवस्थाओं को अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया जिसके बाद अधिकारियों की नींद टूटी और अब दिव्यांग जन कार्यालय को भी यहां से शिफ्ट करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इस संबंध में सीएमओ डा. बलवीर सिंह ने बताया कि दिव्यांग जन कार्यालय को यहां से 300 बेड अस्पताल में शिफ्ट करने की योजना बनी है, जिससे दिव्यांग जन को काफी सहूलियत मिलेगी। जल्द से जल्द कार्यालय शिफ्ट कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: मानवाधिकार को लेकर पुलिस लाइन में हुई प्रतियोगिता
