बरेली के इतिहास से रूबरू करा रहा पुरानी जिला जेल में लगा लाइट और साउंड
अक्षर बिहार में चल तरंगों में दिख रही बरेली की झलक
बरेली, अमृत विचार। स्मार्ट सिटी के तहत बरेली के पुरानी जेल में लाइट एण्ड साउंड व अक्षर बिहार तलाब में लगी वाटर लेजर लाइट बरेली के इतिहास को बया कर रही है, जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। लोग अपने बच्चों के साथ अक्षर बिहार में सैर करने आ रहे हैं और इसके साथ ही बरेली के इतिहास से रूबरू हो रहे है। इस जल तरंगों में बनती लेजर लाइट से तस्वीर मानों जीवंत सी लग रही हो। देखने के बाद लोग बहुत ही अच्छा महसूस कर रहे हैं। इतिहास के पन्नों में बरेली का महाभारत काल से लेकर जंगे आजादी में क्या योगदान रहा इसकी अनुभूति कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: मानवाधिकार को लेकर पुलिस लाइन में हुई प्रतियोगिता
वहीं पुरानी जिला जेल में लगी लाइट एण्ड साउंड भी लोगों को काफी भा रही है। यहां बरेली के इतिहास की गाथा दिखाई जा रही है। किस तरह से आजादी में बरेली शहर का योगदान रहा, इसको कब बसाया गया। लखनऊ और दिल्ली के बीच बरेली दिल है। पुरानी जेल में अभी लाइट एण्ड साउंड देखने के लिए लोगों के लिए निशुल्क व्यवस्था कर रखी है। वहां काम करने वाले आपरेटर ने बताया कि एक जनवरी के बाद इसका टिकट लगा करेगा। रोज तीन से चार शो चलाए जा रहे हैं।लोगों को काफी पंसद आ रहे है।रोज ही तीस से चालीस लोग अपने परिवार के साथ शो को देखने आ रहे हैं और बरेली के इतिहास से रुबरू होकर बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: सीआईबी मुरादाबाद टीम का ट्रेन में छापा, दो अवैध वेंडर पकड़े
