बरेली: मानवाधिकार को लेकर पुलिस लाइन में हुई प्रतियोगिता

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन में 21वीं सदी-पुलिस एवं मानवाधिकार शीर्षक पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को एडीजी के द्वारा कराया गया। इसमें प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का आरंभ एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने किया। इसमें जोन के सभी जनपदों के उप निरीक्षक, महिला उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, महिला आरक्षी कुल 15 प्रतिभागियों द्वारा भाग किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: सीआईबी मुरादाबाद टीम का ट्रेन में छापा, दो अवैध वेंडर पकड़े

प्रतियोगिता में जनपद रामपुर से फायरमैन पिरतपाल ने प्रथम स्थान, जनपद बिजनौर से महिला आरक्षी करिश्मा ने द्वितीय स्थान, जनपद बदायूं से आरक्षी अभिलाष शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एडीजी राजकुमार ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपये नकद व ट्राफी, द्वितीय स्थान प्राप्त को 1000 रुपये नकद व ट्राफी एवं तृतीय स्थान प्राप्त वाले को 500 रुपये नकद व ट्राफी प्रदान की गई। इस दौरान एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह समेत अन्य अफसर भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा

 

संबंधित समाचार