बरेली: ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली,अमृत विचार। ड्यूटी जा रहे युवक की साइकिल में ट्रक ने टक्कर  मारी दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।राहगीरों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- बरेली: मूकबधिर किशोरी से दुष्कर्म, पुलिस ने नहीं सुनी तो एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

थाना फरीदपुर के गांव जवाहर गंज का रहने वाला 30 वर्षीय पुत्र रामसेवक के रिश्तेदार ने बताया कि कल देर शाम 5:00 बजे वह अपनी साइकिल से खाना लेकर भगवंतापुर प्लाई फैक्ट्री में ड्यूटी करने जा रहे थे। तभी शाहजहांपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान कल देर रात उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बकरा घोटाला!, छुट्टा बकरे को युवकों ने पांच हजार में बेचा, न्याय मांगने SSP ऑफिस पहुंचा पीड़ित, देखें Video

संबंधित समाचार