निकाय चुनाव: अधिसूचना से पहले कमिश्नर ने खींचा तैयारियों का खाका

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बरेली मंडल बरेली की कमिश्नर संयुक्ता समद्दार मंगलवार को जनपद में पहली बार पहुंचीं। कलक्ट्रेट सभागार में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक कर निकाय चुनाव की अधिसूचना की संभावना के चलते उससे पहले तैयारियों का खाका खींचा। तैयारियों की समीक्षा के दौरान कमिश्नर का सबसे ज्यादा फोकस संवेदनशील बूथों का रहा।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: गर्भवती महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच में जुटी पुलिस

उन्होंने कहा कि एसडीएम, सीओ खुद संवेदनशील बूथों का भ्रमण कर गतिविधियों पर निगरानी करें। मतदान के दौरान विशेष फोर्स के साथ ही खूफियातंत्र को लगाया जाए। कहा कि कानून व्यवस्था से संबंधित मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया जाए। अगर कहीं की स्थिति खराब होती है तो संबंधित एसडीएम और सीओ की जवाबदेही होगी। ऐसे में सभी एसडीएम 17 दिसंबर तक सभी बूथों का भ्रमण करें। 

समीक्षा बैठक में डीएम उमेश प्रताप सिंह ने निर्वाचन से संबंधित की गई तैयारियों के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी। बताया कि जनपद में 654 पोलिंग पार्टी के लिए करीब 2616 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगा जाएंगे। चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों अंतिम चरण में है। ईवीएम की फस्ट लेवल चेकिंग कराई जाए चुकी है। आरओ, एआरओ नियुक्त किए जा चुके हैं। चुनाव में लगाए जाने वाले वाहनों को लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 

कमिश्नर ने डीएम निर्देश दिए कि निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने का कार्य एवं उनका प्रशिक्षण समय से पूरा हो जाए। कहा कि संभागीय परिवहन अधिकारी, स्थानीय निकाय चुनाव में नियमानुसार परिवहन व्यवस्था की जाए। कहा कि निकायों के आरक्षण व चुनाव से संबंधित शिकायतों का निस्तारण को प्राथमिकता से किया जाए।

साथ ही कमिश्नर ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के वार्डों आरक्षण की व्यवस्था को देखा। मतदाता सूची की खामियों को समय रहते दूर कर लिया जाए। बैठक में एसपी एस आनंद, सीडीओ एसबी सिंह, नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा, एडीएम वित्त त्रिभुवन, एडीएम प्रशासन, एसपी ग्रामीण, सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह, सभी एसडीएम और सीओ मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: रेलवे जीएम ने 30 मिनट में देखी सुरक्षा, संरक्षा और सतर्कता

 

संबंधित समाचार