Kanpur News : चोरों ने कपड़ा कारोबारी के घर को निशाना बनाकर 36 लाख का माल किया पार, लाल बंगला में जेएस फैशन नाम से है दुकान

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Kanpur News कानपुर में कपड़ा कारोबारी के घर में चोरी।

Kanpur News जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में रहने वाले कपड़ा कारोबारी के घर की ग्रिल तोड़कर चोरों ने नगदी, जेवरात समेत 36 लाख का माल पार कर दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस व फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी में कपड़ा कारोबारी के घर में घुसे चोरों ने नगदी, जेवरात समेत 36 लाख का माल पार कर दिया है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित ने चकेरी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

डिफेंस कॉलोनी में रहने वाली जसविंदर सिंह की लालबंगला में जेएस फैशन नाम से दुकान है। उन्होंने बताया कि परिवार की शादी समारोह में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी व बच्चे पुणे गए है। मंगलवार देर रात घर की दीवार फांदकर घुसे चोर घर की ग्रिल तोड़कर दीवार फांदने के बाद अंदर दाखिल हुए। घर में रखे 35 लाख के जेवरात समेत 70 हजार रुपये की नगदी पार कर दी है।

अगली सुबह सोकर उठने पर उन्हें चोरी की घटना की जानकारी हुई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दो युवक बैग टांगकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस व फोरेंसिंक टीम ने साक्ष्य जुटाए है। चकेरी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार