Messi फुटबॉल के GOAT तो IPL का कौन ? हरभजन बोले- लंका के मलिंगा
मुंबई। अर्जेंटीना (Argentina) के फीफा विश्व कप 2022 (FIFA WC 2022) के फाइनल में पहुंचने के बाद पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने ट्वीट किया कि अगर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) फुटबॉल (Football) के GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) खिलाड़ी हैं तो आईपीएल (IPL) का कौन है? इस ट्वीट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व श्रीलंकाई पेसर का नाम लेते हुए जवाब दिया, लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)।
Malinga https://t.co/JdG9PkJ8fw
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 14, 2022
'मैं फख्र महसूस करता हूं कि अर्जेंटीना का कोच हूं'
करियर के आखिरी पड़ाव पर विश्व कप जीतने का सपना लिये लियोनेल मेस्सी और युवा जूलियन अलवारेज के शानदार प्रदर्शन के दम पर अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3.0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना फ्रांस या मोरक्को से होगा। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने मैच के बाद कहा, मैं फख्र महसूस करता हूं कि उसका कोच हूं और उसे खेलते देखा। उससे दूसरे खिलाड़ियों, प्रशंसकों और पूरी दुनिया को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा, जूलियन ने शानदार प्रदर्शन किया। उसने सिर्फ दो गोल ही नहीं किये बल्कि हमारे मिडफील्डर्स की मदद भी की। इतनी कम उम्र में ऐसा खेल काबिले तारीफ है। इस हार के साथ ही क्रोएशिया का लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया जिसने 34वें मिनट से पांच मिनट के भीतर दो गोल गंवाये। पहले मेस्सी ने पेनल्टी को तब्दील किया और फिर अलवारेज ने दूसरा गोल दागा और मैच का परिणाम साफ हो गया।
ये भी पढ़ें : FIFA WC 2022 : पेले और डिएगो माराडोना की जमात में शामिल होने से एक जीत दूर लियोनेल मेस्सी, ऐसा रहा है सफर
