गोरखपुर: नगर निगम आयुक्त निलंबित, अधिशासी अभियंता पर भी हुई कार्रवाई
गोरखपुर, अमृत विचार। सीएम योगी की जीरो टॉलरेंस नीति पर यूपी प्रशासन लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में आज गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय को निलंबित कर दिया गया है। वहीं गोरखपुर नगर निगम के अधिशासी अभियंता अतुल पांडेय को भी निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में मृत्युंजय निदेशक नगर निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश के लखनऊ कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार ये कार्रवाई कार्य में शिथिलता और लापरवाही के चलते की गयी है। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में कई विभागों में इस तरह के कार्रवाई आगे भी जारी रहने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें - अयोध्या: सरगर्मी के लिये कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा से उम्मीद
