अयोध्या: संगीतमय नाट्य 'रामलला की माता' का मंचन 18 को
अमृत विचार,अयोध्या। आर्ट आफ लिविंग के बेंगलुरू आश्रम से जुड़े कलाकारों की ओर से आगामी 18 दिसंबर को श्रीराम और माता कैकेई के भावनात्मक सम्बंधों पर आधारित संगीतमय नाट्य 'रामलला की माता' का मंचन होगा। डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के विवेकानन्द सभागार में आयोजित इस नाट्य मंचन के माध्यम से माता कैकेई के बारे में सदियों से चली आ रही भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास होगा।
बुधवार को आर्ट आफ लिविंग अयोध्या शाखा के मीडिया प्रभारी दिनेश जायसवाल ने बताया कि आध्यिात्मक गुरु श्री श्री रवि शंकर की वार्ता पर आधारित दो घंटे के इस कार्यक्रम में बेंगलुरू आश्रम के 18 कलाकार श्रोताओं का मनोरंजन ही नहीं करेंगें बल्कि माता कौशल्या, माता कैकेई और दासी मंथरा के त्याग को परिलक्षित करने का प्रयास होगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक कपिल, आनन्द, अनुज, नलिनि, उत्कर्ष के नेतृत्व में आरसी सिन्हा,मनीष श्रीवास्तव,शीतला पाण्डेय, दीपक महरोत्रा,सोमू मुखर्जी,अनूप मल्होत्रा,मोहित मोटवानी,अमर सिंह,सौरभ सागर तथा ऐश्वर्या गर्ग को विभिन्न जिम्मेदारियां वितरित की गई हैं।
ये भी पढ़ें -जौनपुर: निकाय चुनाव के लिए मतगणना कार्मिको की हुई तैनाती
