मेरठ: 10वीं की छात्रा ने गोली मारकर की आत्महत्या, पढ़ाई को लेकर तनाव में चल रही थी छात्रा
मेरठ, अमृत विचार। कैंट स्थित दीवानी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा हर्षिता चौधरी (16) पुत्री प्रदीप चौधरी निवासी जागृति विहार सेक्टर 4 ने गुरुवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। छात्रा का शव कमरे में खून से लथपथ पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
पढ़ाई को लेकर था तनाव
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार सेक्टर 4 निवासी प्रदीप चौधरी की बेटी हर्षिता दीवान स्कूल में कक्षा दसवीं की छात्रा थी। हर्षिता की प्री बोर्ड की परीक्षा शुरू होने वाली थी। परीक्षा को लेकर छात्रा तनाव में थी। इसी तनाव के चलते छात्रा हर्षिता ने पिस्टल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने छात्रा के पास पड़ी पिस्टल को बरामद कर लिया। पिस्टल बिना लाइसेंसी थी।
फॉरेसिंक टीम ने जुटाए साक्ष्य, कमरे में अकेली थी हर्षिता
पिता प्रदीप चौधरी ने बताया कि हर्षिता अपने कमरे में बैठकर पढ़ाई कर रही थी। जबकि, वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धूप में बैठे थे। इसी बीच गोली चलने की आवाज आई। जिस, पर वह हर्षिता के कमरे की ओर दौड़े। हर्षिका का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था। छात्रा ने कनपटी पर गोली मारी। जानकारी पर फॉरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए।
क्या बोले एसपी सिटी?
एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि छात्रा ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है। पढ़ाई को लेकर तनाव की बात सामने आ रही है। घर पर पिस्टल कहां से आई इसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें- मेरठ: डकैती डालने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली
