अयोध्या: पांच ब्लाक में दो करोड़ की लागत से बनेंगे 13 परिषदीय विद्यालय
12 प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का होगा पुनर्निर्माण
अमृत विचार, अयोध्या। जिले में जर्जर होकर ढहाए जा चुके प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के पुनर्निर्माण
के लिए हरी झंडी मिल गई है। जिले के पांच विकास खण्ड में करीब दो करोड़ रुपये की लागत से 12 प्राथमिक और एक उच्च प्राथमिक विद्यालय का निर्माण होगा।
इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को जिलाधिकारी से इन स्कूलों के निर्माण के लिए स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इनका निर्माण आरईएस की ओर से कराया जायेगा। एक प्राथमिक विद्यालय के निर्माण पर जहां 15 लाख 14 हजार खर्च होगा वहीं एक उच्च प्राथमिक विद्यालय 28 लाख 22 हजार की लागत से बनेगा। इसके तहत रूदौली में बलैया, न्योती, शुक्लापुर, हसनामऊ, दफियापुर, मसौधा ब्लाक के बीबीपुर, डाभासेमर, मवई के हुंसना, सोहावल के मिश्रौली, बाबा का पुरवा, पूरेरामदीन, पूरे टीका पांडेय और अमानीगंज के किठावां में निर्माण होगा। मसौधा ब्लाक के डाभासेमर में उच्च प्राथमिक विद्यालय का निर्माण होगा। जिला समन्वयक निर्माण गिरिजा शंकर पाण्डेय ने बताया कि इन स्कूलों के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था आरईएस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि जर्जर होने के कारण ढहाए जा चुके इन स्कूलों में कुल 1736 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं जिन्हें अन्य विद्यालयों में समायोजित कर पढ़ाया जा रहा है।
शहर के हो जायेगें निगम में शामिल 41 गांवों के 49 स्कूल
बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने गुरुवार को बताया कि नगर निगम सीमा विस्तार में शामिल 41 गांवों के 49 स्कूल शीघ्र ही शहरी क्षेत्र में शामिल किए जायेंगे। इन सभी स्कूलों को समायोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इससे शिक्षकों की तैनाती में व्याप्त विसंगतियां भी दूर होंगी।
ये भी पढ़ें - बहराइच: गन्ना पर्यवेक्षक मौत मामले में आरोपियों की जमानत निरस्त
