चित्रकूट: एटीएम कार्ड बदलकर पैसा हड़पने वाला दबोचा गया
प्रयागराज का निवासी है शातिर, बरामद किए गए कई कार्ड
चित्रकूट, अमृत विचार। पुलिस ने दूसरों से एटीएम कार्ड बदलकर पैसा हड़पनें में माहिर एक शातिर आरोपी को पकड़ा है। आरोपी लोगों को बातों में लगाकर उनके कार्ड बदल लेता था और पैसे निकाल लेता था। इसके पास से विभिन्न बैंकों के कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उप निरीक्षक राधेश्याम सिंह ने रवि पांडेय पुत्र महेंद्र निवासी कौवा थाना करछना प्रयागराज को गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी से छह एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं जो अलग-अलग बैंकों के हैं और दूसरे लोगों के हैं।
बताया कि यह इतना शातिर है कि एटीएम मशीन के कुछ अंकों को दबाकर उसे कुछ देर के लिए बाधित कर देता था, जिससे उस समय आने वाले उपभोक्ता द्वारा मशीन में कार्ड डालने पर यह काम नहीं करती थी। इस दौरान यह और इसका कोई साथी भी मशीन के पास भी खड़े रहते थे। यह उपभोक्ता के पिन को चुपके से देख लेता था और फिर स्वयं मशीन चेक करने के नाम पर कार्ड लेकर बातों बातों में कार्ड बदल लेता था। इसके लिए यह अपने पास विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड भी रखता था।
इसका एक साथी भी पास में खड़ा रहता था, जो उपभोक्ता को बातों में लगाए रखता था। इसके बाद यह उसी कार्ड से पैसा निकाल लेता था। इससे दो देशी बम भी बरामद किए गए हैं, जिसमें विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। बताया कि इसके खिलाफ प्रय़ागराज के विभिन्न थानों में गंभीर मामलों के करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
ये भी पढ़ें -जौनपुर: मुख्यमंत्री से मिले विधायक बदलापुर, भेंट किया इत्र और दरी
