Bobby Deol ने पूरी की फिल्म 'श्लोक - द देसी शेरलॉक' की शूटिंग

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपनी आने वाली फिल्म 'श्लोक - द देसी शेरलॉक' की शूटिंग पूरी कर ली है। बॉबी देओल ,कुणाल कोहली की अगली फिल्म श्लोक - द देसी शेरलॉक में नज़र आएंगे। अनन्या बिरला इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:-लखनऊ: Shahrukh की Upcoming फिल्म "Pathan" के खिलाफ लोगों ने जताया विरोध

बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिये इस बात की घोषणा की कि फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि 'श्लोक - द देसी शेरलॉक' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। 'श्लोक - द देसी शेरलॉक' के अलावा बॉबी जल्द ही रणबीर कपूर की एनिमल, आश्रम सीजन 3 और पेंटहाउस में नजर आएंगे। 

ये भी पढ़ें:-फीफा वर्ल्ड कप में फिल्म पठान को प्रमोट करेंगे शाहरुख खान, बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा असर 

संबंधित समाचार