अयोध्या : स्कूली बच्चों ने लगाई दौड़, दिखाए करतब
जिंगल बेल स्कूल में आयोजित की गयीं खेल प्रतियोगिता
अमृत विचार, अयोध्या। जिंगल बेल स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय का खेल दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कक्षा तीन से पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेल दिवस का शुभारंभ सह शैक्षिक समिति दल के सदस्यों ने मशाल जलाकर किया। मशाल प्रज्जवलन के बाद कब्स और बुलबुल के बच्चों ने विभिन्न करतब दिखाए। साथ ही कैलालिली और वाटर लिली के बच्चों ने 100 मीटर दौड़ में अपना परचम लहराया।
स्कूल की प्रधानाचार्या बीना अग्रवाल ने खेल दिवस पर वार्षिक आख्या प्रस्तुत कर सालभर की विशेष गतिविधियों को साझा किया। उन्होंने बताया कि खेल दिवस पर बच्चों ने जोश और उल्लास के साथ 100 मीटर, 200 मीटर व बैटन रिले दौड़ में भाग लिया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
रचनात्मक दौड़, क्रेप टनल, डक वाक, दि ग्रेट मैजिशियन विद सुपर पावर, मेक 8 विद बॉल में प्रतिभाग कर बच्चों ने स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय की निदेशक मंजुला झुनझुनवाला, सचिव रीता बनर्जी, विमल कुमार जोशी, अनुजा श्रीवास्तव,जेबी एकेडमी के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील कुमार व जेबी बाल सदन की प्रधानाचार्य अंजलि मौजूद रहीं ।
यह भी पढ़ें:-पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन : मंजिल तक पहुंचने में पुस्तकें मददगार
