राजस्थान सरकार के 4 साल पूरे, CM गहलोत बोले- कोई कमी नहीं रखी, एक से बढ़कर एक काम किए

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि आज हमारे कार्यकाल को 4 साल पूरे हुए हैं। हमने कोई कमी नहीं रखी है। हमने एक से बढ़कर एक काम किए हैं... हमने हर परिवार का ध्यान रखा है। आज 4 साल पूरे होने के बाद भी जनता में सरकार के खिलाफ माहौल नहीं है। 

गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार ने अपने चार साल के कार्यकाल में काम में कोई कमी नहीं रखी और एक से बढ़कर एक काम किए। गहलोत ने राज्य सरकार के चार साल पूरे होने पर यहां जवाहर कला केंद्र में राज्यस्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में एक से बढ़कर एक काम किए और कोई कमी नहीं रखी। 

उन्होंने कहा, राज्य सरकार ने अपनी योजनाओं में हर परिवार, हर वर्ग का ध्यान रखा है। गहलोत ने कहा कि चार साल में जनता में सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं है। उन्होंने कहा, यह पहला मौका है कि चार साल के कार्यकाल के बाद भी राज्य सरकार के खिलाफ कोई माहौल नहीं है। इससे बड़ी उपलब्धि क्या होगी राज्य सरकार की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पारदर्शी एवं संवेदनशील प्रशासन पर जोर दिया है। राज्य में कानून का राज है और कानून व्यवस्था की स्थिति अच्छी है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह ने पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता की, ममता, सोरेन, तेजस्वी हुए शामिल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, विभागों को किया तलब, सात विभागों को देनी होगी रिपोर्ट
डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस