Unnao में कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही बोले- मिट्टी और किसान की सेहत दुरुस्त रखने को प्रयासरत है बीजेपी सरकार
कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही उन्नाव पहुंचे है।
कृषि शिक्षा मंत्री सूर्य प्रताप शाही उन्नाव पहुंचे। उन्होंने धौरा कृषि विज्ञान केंद्र पर पौने दो करोड़ से तैयार संसाधनों का लोकार्पण किया है।
उन्नाव, अमृत विचार। प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि हमारी सरकार मिट्टी व किसान की सेहत को दुरुस्त रखने को लगाताया प्रयासरत है। अगर मिट्टी की सेहत अच्छी होगी तो किसान अपने आप खुश व समृद्ध होगा।
वे शनिवार को हसनगंज क्षेत्र के धौरा गांव स्थित वीरेंद्र सिंह कृषि विज्ञान केंद्र में पौने दो करोड़ की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान देश को विकास पथ पर अग्रसर करने के लिए किसानों और बागवानों को अधिक से अधिक सुविधाएं व संसाधन उपलब्ध होने चाहिए। केंद्र व प्रदेश की डबल इंजन वाली सरकारें ग्रामीणांचल की दशा सुधारने का सतत प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि 2.60 लाख किसानों को 52 हजार रुपए करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि देकर लाभांवित किया गया। इसके अलावा कृषि यंत्रों पर 50 फीसदी छूट दी जा रही है और नलकूपों की स्थापना के लिए 60 फीसदी अनुदान उपलब्ध कराने सहित किसानों को लाभांवित करने के लिए संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जा रहा है। इस मौके पर उच्च न्यायालय के अपर महाधिवक्ता रमेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
