लखनऊ: बिहार सरकार के शराब कांड में दिए बयान पर यूपी के मंत्री नितिन अग्रवाल का बड़ा बयान, कही ये बात
लखनऊ, अमृत विचार। बिहार के छपरा में जहरीली शराबकांड पर सियासी संग्राम बढ़ गया है। नीतीश सरकार ने इस शराब कांड का ठीकरा यूपी पर फोड़ा है तो अब योगी सरकार के आबकारी मंत्री ने यूपी की आबकारी नीति को देश के सबसे उत्कर्ष नीति बताते हुए कहा है कि राज्य में शराब की तस्करी पूरी तरह बंद है। यहां न जहरीली शराब बनती है और न ही प्रदेश से सप्लाई की जाती है।
गौरतलब है कि बिहार के वित्त राज्य मंत्री विजय चौधरी ने छपरा शराब कांड का जिम्मेदार बीजेपी शासित राज्यों को बताया है। मंत्री ने कहा है कि यूपी-हरियाणा में अवैध रूप से शराब तैयार किए जा रहे हैं, उन्होंने बिना बीजेपी का नाम लिए हुए पूछा की इन राज्यों में किनकी सरकार है। इनकी पार्टी से जूड़े लोग ही गलत तरीके से बिहार में शराब की सप्लाई करवा रहे हैं, जिससे लोग मर रहे हैं।
बिहार सरकार के इस आरोप पर यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा है कि नितीश कुमार जो बिहार राज्य के मुखिया हैं उनका इस तरह का बयान बेहद ही निंदनीय और निराशाजनक है कि जो पियेगा, वो मरेगा।
ये भी पढ़ें - नेपाल और भारत के बीच रोटी-बेटी का संबंध :मंत्री
