अयोध्या: भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें मामला

अयोध्या: भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, जानें मामला

अमृत विचार, अयोध्या। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमलए कोर्ट अशोक कुमार दूबे की अदालत ने रुदौली से भाजपा विधायक रामचंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मामला दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान 24 अक्टूबर 2012 में मवई थाना क्षेत्र में हुए उपद्रव और अभियोजन वापसी से जुड़ा है।

 प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल को लेकर  विभिन्न धाराओं में विधायक समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और आरोप पत्र अदालत में प्रस्तुत किया गया। मामले में संयुक्त निदेशक अभियोजन व अपर जिला शासकीय अधिवक्ता अरुण प्रकाश तिवारी ने मुकदमा वापसी के लिए आवेदन किया था, जिसको अदालत ने 27 अक्टूबर 2021 को खारिज कर दिया था। 

चुनौती के बाद उच्च न्यायालय ने एमपी-एमएलए कोर्ट को दोनों पक्षों की फिर से सुनवाई कर आदेश पारित करने को कहा था। दोनों पक्षों की उपस्थिति और बहस के बाद अदालत ने फिर से अभियोजन वापसी की अर्जी खारिज कर दी और रुदौली विधायक को गिरफ्तार कर अगली तारीख पेशी 20 दिसंबर को अदालत में प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें:-मेरठ: अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, घर लौट रहे युवक की मौत