बरेली: संविदा कर्मचारी को बहाल करने पर सवालों में घिरे अधीक्षण अभियंता
बरेली, अमृत विचार। संविदा कर्मचारी की बहाली के मामले में बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर जूनियर इंजीनियर संगठन ने नियम विरुद्ध तरीके से जांच कमेटी गठन करने का आरोप लगाया है। संगठन का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता द्वारा जांच कमेटी में दागी लोगों को भी शामिल किया गया है। पूरे मामले की शिकायत मुख्य अभियंता से कर मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: 87 दिन में भी चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम नहीं कर सकी जांच
धौराटांडा उपकेन्द्र पर पिछले माह सब स्टेशन पर रात को ड्यूटी पर तैनात दो संविदा कर्मियों ने शराब पी और फिर बिजली सप्लाई बंद कर बाहर घूमने चले गए थे। जब काफी देर तक बिजली नहीं आई तो लोग उपकेन्द्र पर मामला पता करने पहुंचे। जब लोगों ने उपकेंद्र में जाकर देखा तो बिजली सप्लाई चालू थी मगर शटडाउन करके बंद की गई थी। इसको लेकर लोगों की संविदा कर्मियों से कहासुनी हुई, जिसका वीडियो वायरल हो गया था।
मामले में संविदा कर्मचारी अजय नारायण शर्मा और कृष्ण मुरारी की सेवाएं ओरियन सिक्योरिटी सर्विस ने समाप्त कर दी थीं। जिसके बाद सोमवार को अजय नारायण शर्मा मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा के कार्यालय में खुद को निर्दोष बताते हुए भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। भूख हड़ताल समाप्त कराकर अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने एक जांच कमेटी का गठन करने के बाद संविदा कर्मचारी को बहाल कर दिया था।
जांच कमेटी में अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने अधिशासी अभियंता यूसी सोनकर, पंकज कुमार भारतीय और संविदा कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष मुकेश कठेरिया को शामिल किया था। जिसके बाद जूनियर इंजीनियर संगठन ने अधीक्षण अभियंता के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए मुख्य अभियंता को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि नियम विरुद्ध तरीके से अधीक्षण अभियंता ने कमेटी का गठन कर दिया। जांच कमेटी में दागी संविदा कर्मचारी को भी शामिल किया गया है।
पद का दुरुपयोग करते हुए अधीक्षण अभियंता ने संविदा कर्मचारी को फिर से काम पर रखा है। मुख्य अभियंता से शिकायत के बाद आनन-फानन में अधीक्षण अभियंता द्वारा गठित जांच कमेटी को बदल दिया। अब नई कमेटी में बहेड़ी एक्सईन चमन प्रकाश, एसडीओ बहेड़ी अमित गंगवार, एसडीओ देवरनिया आनंद को शामिल किया गया है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने मुख्य अभियंता से शिकायत कर अधीक्षण अभियंता की भी जांच कराने की मांग की है।
राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की शिकायत पर कमेटी को बदल दिया गया है। विभाग में किसी को भी नियम विरुद्ध काम नहीं करने दिया जाएगा।-राजीव कुमार शर्मा, मुख्य अभियंता
संविदा कर्मचारी खुद को निर्दोष बताते हुए भूख हड़ताल पर बैठा था। उसका स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद भूख हड़ताल खत्म कराकर हालत को देखते हुए जांच कमेटी का गठन कर दिया था। अब जांच कमेटी को बदल दिया गया है। दूसरी कमेटी का गठन कर मामले की जांच कराई जाएगी।-अशोक कुमार चौरसिया, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण
ये भी पढ़ें- बरेली: भाजपाइयों में आक्रोश, पाक के विदेश मंत्री का पुतला फूंका
