वाराणसी : श्रद्धालुओं से भरी बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई,13 घायल

वाराणसी : श्रद्धालुओं से भरी बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकराई,13 घायल

अमृत विचार, वाराणसी । जिले के एनएच-2 पर लौटूबीर पुलिया पर बीती रात एक भयावह दुर्घटना हुई। जिसमें महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस हाईवे किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुघर्टना में बस में सवार 13 श्रद्धालु जख्मी हो गए। पुलिस ने सभी को बीचएचयू ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया है। इसके बाद पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को सीज कर दिया है।

सूत्रों की मानें कि यह दुर्घटना ड्राइवर को झपकी लेने की वजह से हुई। महाराष्ट्र के अहमदनगर से करीब 45 श्रद्धालु टूरिस्ट बस से गया दर्शन के बाद वाराणसी आ रहे थे। इसी बीच ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस हाईवे किनारे लौटूबीर पुलिया के नजदीक खड़े एक ट्रक से जा टकराई।

घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। इस दुर्घटना में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आननफानन एंबुलेंस से घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॅामा सेंटर पहुंचाया। बाकी श्रद्धालुओं को दूसरे वाहन से वाराणसी स्थित गंतव्य तक पहुंचाया गया।

 यह हुए जख्मी
  1. साहेब राव काशीनाथ (62 वर्ष)
  2. शारूबाई (50 वर्ष)
  3. शारदा बाई अशोक रोहोकले (50 वर्ष)
  4. हीराबाई बाबासाहेब पटोले (55 वर्ष)
  5. जीजा भाई भाऊसाहब गौड़े (50 वर्ष)
  6. भिवसेन उमाजी कोलते (63 वर्ष)
  7. निलेश भाऊसाहेब दुधाडे (27 वर्ष)
  8. श्रीप्रकाश आत्याबा गांवडे (62 वर्ष)
  9. मंगल हनुमंत डिकले (55 वर्ष)
  10. परीगाबाई दिनकर फाटक (60 वर्ष)
  11. सुरेखा शिवाजी निर्फण (45 वर्ष)
  12. आशा बाई प्रकाश गावड़े (52 वर्ष)
  13. दीनानाथ (51 वर्ष)

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 1395 अध्यापकों और प्रवक्ताओं को मिला नियुक्ति पत्र

ताजा समाचार

बहादुर शाह जफर-द्वितीय के परिजन ने लाल किले पर स्वामित्व का किया दावा, याचिका खारिज
Kanpur: सीएम ग्रिड सड़कों के निर्माण का हुआ तकनीकी सत्यापन, नगर आयुक्त ने कही ये बात...
Syed Mushtaq Ali Trophy 2024 : टूटा हार्दिक पांड्या का सपना, बड़ौदा को हराकर फाइनल में पहुंची मुंबई...अजिंक्य रहाणे ने खेली ताबड़तोड़ पारी
अयोध्या: 31 दिसंबर तक किसान करें ये काम, वरना रुक सकती है किसान सम्मान निधि
Kanpur: घाटमपुर प्लांट में बनने लगी 660 मेगावाट बिजली, अधिकारियों ने केक काटकर की उत्पादन की शुरुआत
हरदोई: प्रेमिका की धमकी से डरे दूल्हे ने ठुकराई दुल्हन, बोला- शादी की तो कर लेगी सुसाइड