Kanpur: मंदिर जाने का रास्ता घेरा तो होगी कार्रवाई, आनंदेश्वर मंदिर कॉरीडर का सांसद संग प्रशासनिक अधिकारियों ने किया निरीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर कॉरीडोर का सांसद संग प्रशासनिक अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया है।

कानपुर के आनंदेश्वर मंदिर कॉरीडोर का सांसद, मंडलायुक्त और डीएम ने निरीक्षण कर समीक्षा की है। स्मार्ट सिटी पार्किंग को लेकर बीआईसी को भेजेगा पत्र। इसमें बाधा बने अतिक्रमण हटेंगे।

कानपुर, अमृत विचार। आनंदेश्वर मंदिर कॉरीडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है। शनिवार को कार्यों की समीक्षा के लिये सांसद सत्यदेव पचौरी के साथ, मंडलायुक्त राजशेखर और डीएम विशाख जी अय्यर ने परमट मंदिर का निरीक्षण किया। इसदौरान मंदिर के गर्भ गृह तक जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण देख अधिकारियों का पारा चढ़ गया।

मार्ग पर अवैध रूप से काबिज दुकानदारों यहां से हटाने के निर्देश दिये। इसके साथ जो दुकानदार मार्ग को अवरुद्ध करें उनपर कार्रवाई करने को पुलिस को कहा है। मंडलायुक्त ने बीआईसी की खाली जमीन पर पार्किंग बनाने के लिये जल्द ही विभाग को पत्र लिखने के भी निर्देश दिये।

मंदिर कॉरीडोर के तहत यहां सड़क चौड़ीकरण, सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है। इस परियोजना को 31 जनवरी, 2023 तक पूरा किये जाने का लक्ष्य है। मंडलायुक्त ने बताया कि इस कार्य की भौतिक प्रगति 60 प्रतिशत है।

मंदिर मार्ग से नहीं काटे जायेंगे पेड़

मंदिर मार्ग पर जितने भी पेड़ लगे हुए हैं, उन्हें काटा नहीं जायेगा, अधिकारियों ने निरीक्षण कर उनमें चबूतरा बनाकर उनको सुरक्षित करने के निर्देश दिये हैं।  स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि टैफ्को चौराहे पेट्रोल पम्प से परमट मन्दिर को जाने वाली सड़क पर जल निगम के पम्पिंग स्टेशन तक के मार्ग पर 55 लाख के खर्च से बिजली के कार्यों को किया जाना है। इसपर मंडलायुक्त ने प्रबन्ध निदेशक केस्को से बात कर परीक्षण करने को कहा है। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी की भी मदद लेने को कहा है।

पार्किंग को लेकर भेजा जाये पत्र

बीआईसी की खाली पड़ी जमीन पर अस्थायी पार्किंग के लिये मंडलायुक्त, डीएम ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को वस्त्र मंत्रालय को पत्र लिखने के निर्देश दिये हैं। कहा कि महत्वपूर्ण त्यौहारों समय-समय पर पूर्व से यहां अस्थायी पार्किंग के रूप में इसका उपयोग किया जाता रहा है। चूंकि, जमीन खाली पड़ी हुई है, जिसमें अस्थाई पार्किंग के लिये प्रस्ताव है। कहा कि यहां पीने के पानी की सुविधा, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे और पब्लिक एड्रेस सिस्टम इत्यादि भी अस्थाई रूप से विकसित किया जा सकता है। कहा कि यह जमीन मूल रूप से सम्बन्धित विभाग की ही रहेगी, जिसका जनहित में अस्थायी रूप से पार्किंग हेतु उपयोग किया जायेगा।  

यह भी दिये निर्देश 

- पार्किंग में महिलाओं और पुरूषों के लिए पीने के पानी और शौचालय बनाया जायेगा

- मंदिर निर्माण कार्य में अवरोध बने अतिक्रमण को हटाया जायेगा

- परमट चौराहा से मंदिर तक साइड पार्किंग का पलान बनाना।

- मंदिर के मुख्य द्वार से गर्भ गृह तक जाने वाले खस्ताहाल शौचालय हटेंगे

- गलत तरीके से बना रैन बसेरा को हटाया जायेगा

- सरकारी जमीनों के परीक्षण के लिये टीम होगी गठित

संबंधित समाचार