हरदोई: फंदे से लटकता मिला किशोरी का शव, पिता का आरोप- दो युवक अवैध संबंध बनाने का बना रहे थे दबाव
हरदोई। एक दिन पहले लापता हुई किशोरी का शव एक बाग में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। किशोरी के पिता का कहना है कि गांव के ही दो युवक उसके साथ अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहें थे। इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही सीओ सण्डीला अंकित मिश्रा मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की पड़ताल की। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि अतरौली थाने के रामकोट मजरा छावन निवासी रामकुमार की 17 वर्षीय पुत्री रोली शनिवार से अचानक लापता हो गई थी। उसकी तलाश की जा रही थी।इसी बीच रविवार की शाम को उसका शव परमेश्वर के बाग़ में फांसी पर लटका हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया।
इस बारे में पिता रामकुमार ने पुलिस को जो तहरीर दी है उसमें कहा है कि गांव निवासी उमाशंकर और ब्रजेश के ऊपर आरोप लगाया है कि दोनों कई महीने से रोली को परेशान कर रहे थे। दोनों उसके ऊपर जबरन अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहें थे।
पिता का कहना है कि इसी से ऊब कर रोली ने आत्महत्या कर ली। इसका पता होते ही वहां पहुंचे सीओ सण्डीला अंकित मिश्रा ने रोली के पिता और कुछ गांव वालों से पूछताछ की। एसएचओ आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया है कि पिता की तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।
गैंगरेप की लगाई जा रही अटकलें
अतरौली के रामकोट मजरा छावन की रोली की मौत पर लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहें हैं। शनिवार से लापता हुई किशोरी का इस तरह गांव के बाहर बाग़ में फांसी पर लटका हुआ शव पाए जाने से लोगो का मानना है कि लापता होने के बाद उसके साथ पहले गैंगरेप किया गया होगा, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ भी कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें:-बरेली: 28 प्रवक्ता व एक सहायक अध्यापक को वितरित किया नियुक्ति पत्र
