बरेली: 28 प्रवक्ता व एक सहायक अध्यापक को वितरित किया नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। मिशन रोजगार के अंतर्गत नवनियुक्त सहायक अध्यापक व प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। शासन के निर्देश पर रविवार को कलक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम का आयोजन कर नवनियुक्त एक सहायक अध्यापक व 28 प्रवक्ताओं का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

ये भा पढ़ें - बरेली: रैन बसेरे में सर्दी से बचाव के इंतजाम ठंडे

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण फेसबुक व यूट्यूब आदि चैनलों पर किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण से पूर्व शनिवार को डीआईओएस कार्यालय में सभी नवनियुक्तों के मूल दस्तावेजों की विधिवत जांच की गई थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा सदा ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ सेवाएं दें और सभी को नियुक्ति की बधाई दी।

कार्यक्रम में विधायक डा. डीसी वर्मा, संजीव अग्रवाल, एमएलसी कुंवर महाराज सिंह, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी आरडी पांडेय, डीआईओएस सोमारू प्रधान आदि ने प्रवक्ताओं को नियुक्ति पत्र देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।

ये भा पढ़ें - बरेली: मोहिनी को मिला बेस्ट पेपर के लिए मोहन दाई ओसवाल अवार्ड

संबंधित समाचार