FIFA World Cup 2022 : अर्जेंटीना पहुंचे वर्ल्ड चैम्पियन Lionel Messi, सड़कों पर उमड़ा हुजूम...VIDEO देख रह जाएंगे हैरान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में टीम ने फ्रांस को फाइनल में 4-2 (पेनल्टी शूटआउट) में मात देकर इतिहास रचा

नई दिल्ली। फीफा वर्ल्ड कप 2022 जीतने के बाद लियोनेल मेस्सी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना की टीम अपने देश लौट गई है। मंगलवार की सुबह (भारतीय समयानुसार) अर्जेंटीना के खिलाड़ी राजधानी ब्यूनस आयर्स के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे। कप्तान लियोनेल मेस्सी हाथ में ट्रॉफी लिए फ्लाइट से बाहर निकले और लोगों का अभिवादन किया। साथ ही एयरपोर्ट पर हज़ारों की भीड़ ने वर्ल्ड चैम्पियन का स्वागत किया। आपको बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में कप्तान लियोनेल मेसी की अगुवाई में टीम ने फ्रांस को फाइनल में 4-2 (पेनल्टी शूटआउट) में मात देकर इतिहास रचा। अर्जेंटीना ने 1986 के बाद पहली बार कोई फीफा वर्ल्ड कप जीता है, जबकि यह उसका तीसरा वर्ल्ड कप है। खास बात यह है कि ये लियोनेल मेसी का आखिरी वर्ल्ड कप था। 

विश्व कप जीत के बाद अर्जेन्टीना की टीम का हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत 
विश्व कप के अब तक के सबसे रोमांचक फाइनल में से एक में जीत दर्ज करने के बाद खिताब के साथ वापस लौटी अर्जेन्टीना की चैंपियन फुटबॉल टीम की एक झलक पाने के लिए हजारों लोग तड़के हवाई अड्डे पर जुटे और टीम का जोरदार स्वागत किया। कप्तान लियोनल मेस्सी की अगुवाई में अर्जेन्टीना की राजधानी के ठीक बाहर तड़के तीन बजे विमान से उतरने पर टीम का प्रशंसकों ने पलक पावड़े बिछाकर स्वागत किया।

https://www.instagram.com/p/CmYrKYzLbwz/?hl=en

इस दौरान टीम के लिए ‘रेड कारपेट’ बिछाया गया था। विमान से सबसे मेस्सी विश्व कप ट्रॉफी थामे हुए कोच लियोनल स्केलोनी के साथ उतरे जिन्होंने कप्तान के कंधे पर हाथ रखा हुआ था। ये दोनों इसके बाद एक बैनर के करीब से उतरे जिस पर लिखा था ‘धन्यवाद, चैंपियन्स’। खिलाड़ियों का स्वागत रॉक बैंड ला मोस्का ने ‘मुचाचोस’ गाते हुए किया। यह गाना एक प्रशंसक ने बैंड के एक पुराने गीत की धुन पर लिखा था और कतर में विश्व कप में अर्जेंटीना के प्रशंसकों के लिए टीम का एक लोकप्रिय अनौपचारिक गीत बन गया था। विश्व चैंपियन टीम के सदस्य इसके बाद ऊपर से खुली बस में सवार हुए और मेस्सी सहित कई खिलाड़ियों को ‘मुचाचोस’ को गाते देखा गया 

मेसी की पत्नी ने  लिखा भावुक पोस्ट
मेसी की पत्नी एंटोनेला ने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर की और भावुक पोस्ट लिखा। एंटोनेला ने अपने पोस्ट में लिखा, 'वर्ल्ड वर्ल्ड चैंपियन मुझे नहीं पता कि मैं यह कैसे शुरू करूं, हमें तुम पर बहुत गर्व है। आपसे मैंने सीखा कि हार नहीं माननी चाहिए और अंत तक संघर्ष करना चाहिए। इसके लिए आपका धन्यवाद। अब आप वर्ल्ड चैंपियन हैं और हम जानते हैं कि आप पर इतने सालों में क्या बीती। लेट्स गो अर्जेंटीना।

https://www.instagram.com/p/CmUpepQKKck/

विश्व कप में हार के बावजूद फ्रांस में टीम का नायकों जैसा स्वागत 
विश्वकप के अब तक के सबसे रोमांचक फाइनल में हारने के बावजूद फ्रांस की टीम जब स्वदेश पहुंची तो सेंट्रल पेरिस में हजारों समर्थकों ने उनका नायकों जैसा स्वागत किया। काइलियन एमबापे और उनके साथी स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे दोहा से चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर उतरे। खिलाड़ी उदास होकर विमान से बाहर निकले लेकिन हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उनका ‘थैंक यू’ और ‘पेरिस लव यू’ जैसे साइन बोर्ड से स्वागत किया। टीम ने हालांकि इस पर खास ध्यान नहीं दिया।

अर्जेंटीना के हाथों फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में हारने के कारण खिलाड़ियों के चेहरों पर अब भी उदासी साफ नजर आ रही थी। वे हवाई अड्डे से बसों में सवार होकर प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड पहुंचे जहां हजारों समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे। समर्थकों के उत्साह को देखकर टीम का भी उत्साह लौट गया। इसके विपरीत फ्रांस जब 2018 में रूस से खिताब जीतकर लौटा था तो तब टीम की चैंप्स-एलिसीज में इस तरह की परेड नहीं हुई थी। समर्थकों के लिए हालांकि स्वागत स्थल मायने नहीं रखता था क्योंकि वह सर्दियों की सर्द शाम के बावजूद टीम का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे। जब खिलाड़ी और कोच डिडिएर डेसचैम्प्स होटल डी क्रिलॉन की बालकनी में आए तो समर्थकों ने ध्वज लहराकर और ‘ला मार्सिलाइज’ गाकर उनका स्वागत किया। 

ये भी पढ़ें :  FIFA World Cup 2022 : फीफा की विश्वकप में हुई बल्ले-बल्ले, लेकिन कुछ भरोसा भी खोया 

संबंधित समाचार