बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने मांगा निशुल्क चिकित्सा का लाभ, आरएसएम लखनऊ इकाई की पहल
अमृत विचार लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों ने निशुल्क चिकित्सा व्यवस्था लागू किए जाने की मांग की। इस संबंध मे राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लखनऊ इकाई के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी विपिन कुमार मिश्रा पत्र सौंपा गया है। संघ के जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर ने अमृत विचार से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया था, पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को सशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने हेतु आदेश निर्गत किए गए हैं, निशुल्क चिकित्सा सुविधा ना मिलने के कारण परिषदीय शिक्षक अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं।
राज्य कर्मचारियों की तर्ज मेडिकल सुविधा की है मांग
अनुराग ने बताया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने पुनः अनुरोध किया है कि राज्य कर्मचारियों की तरह परिषदीय शिक्षकों को भी निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाये। घने कोहरे के कारण परिषदीय विद्यालयों के समय अवधि को संशोधित करने का आग्रह किया गया, संघ ने मांग की है। अनुराग ने कहा कि कई ऐसे शिक्षक हैं जिनके यहां कमाने वाला स्वयं शिक्षक है इस स्थिति में पूरे परिवार को भी देखना होता है। वहीं शिक्षक गंभीर बीमारी की चपेट में होते हैं तो इलाज करवाना मुश्किल होता है।
घने कोहरे की वजह से सुबह का स्कूल टाइम
परिषदीय विद्यालयों का समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाए।आज जिलाध्यक्ष अनुराग सिंह राठौर, संगठन मंत्री आशीष कुमार मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष ज्ञान प्रताप सिंह, कार्यकारी महिला अध्यक्ष रुचि अरोड़ा, सौरभ वर्मा, अब्दुल रऊफ,डॉ एस पी पाठक, धर्मेंद्र कुमार यादव, मंजुला रानी,मंसूर अहमद, सुनील कुमार गुप्ता, राधेश्याम यादव, अरुण कुमार यादव, निर्दोष दीक्षित, अक्षय मिश्रा, पंकज तिवारी, अवधेश सिंह संदीप श्रीवास्तव नरेंद्र कुमार, महिमा सक्सेना, सर्वेश कुमार, नीरज मिश्रा, रोहित सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।
