बरेली: वृंदावन गए रेता बजरी विक्रेता के घर लाखों की चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इज्जतनगर थाने में शिकायती पत्र देकर दर्ज कराई रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। चोरों ने परिवार के साथ वृंदावन गए रेता-बजरी के विक्रेता के घर का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इज्जतनगर में सौ फुटा रोड स्थित एमईएस कॉलोनी में रहने वाले उदित रस्तोगी ने बताया कि वह रेता-बजरी के सप्लायर हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली: बैंक मित्र ने FD के नाम पर की धोखाधड़ी!, मुकदमा दर्ज 

16 दिसंबर को वह परिवार समेत वृंदावन गए थे। 17 दिसंबर को वापस आने पर देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा है। अंदर कमरों में जाकर जब चेक किया तो पता चला कि चोर अलमारी में रखे करीब 9 तोला सोने के जेवरात और 50 हजार रुपये की नकदी ले गए।

 तीन चोरों ने 26 मिनट में की घटना: उदित ने अपने घर का सीसीटीवी देखा तो उसमें चोर कैद हो गए। उन्होंने बताया कि चोर तीन थे। स्कूटी से तीनों चोर उनके घर में सुबह 5.05 बजे घुसे और 5.31 बजे वापस चले गए। इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही चोर पकड़ लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - बरेली: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत अन्य एक घायल

संबंधित समाचार