मथुरा: लूट मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर, तमंचा समेत नगदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

16 दिसंबर को एक प्राइवेट कंपनी के एजेंट से लूटे थे एक लाख चार हजार रुपये की नगदी

मथुरा, अमृत विचार। थाना गोवर्धन क्षेत्र में 4 दिन पूर्व हुई एक लाख चार हजार रुपये की नगदी लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तमंचा, पिस्टल तथा 82 हजार 500 रुपये की नगदी भी पुलिस ने बरामद की है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: फिल्म 'पुष्पा' देख आया आइडिया... चंदन लकड़ी की गिरोह बनाकर करने लगे तस्करी, सात गिरफ्तार

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि 16 दिसंबर को एक स्थानीय प्राइवेट कंपनी का सेविंग एजेंट अमित कुमार लोगों से जमा धनराशि एकत्रित कर अपनी मोटरसाइकिल से वापस लौट रहा था। तीन बदमाशों ने गोवर्धन छाता रोड पर कुंजेरा तिराहे के पास उसे तमंचा दिखाकर रोक लिया और उससे एक लाख चार हजार रुपये की धनराशि लूट ली।

पीड़ित किसी तरह थाने पहुंचा और अपने साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकद्मा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। थाना गोवर्धन पुलिस ने सर्विलांस सैल व स्वाट टीम की मदद लेते हुए क्षेत्र में अभियुक्तगण की तलाश शुरू कर दी।

संदिग्ध लोगों की सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरों की मदद से वारदात में शामिल बदमाशों की जानकारी हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भर्नाखुर्द की और जाने वाले रास्ते पर नहर के पास से देबू पुत्र शेरपाल निवासी डिरावली थाना बरसाना, लखन पुत्र बिजेन्द्र निवासी डिरावली थाना बरसाना, सोनू पुत्र कमल सिंह निवासी ग्राम नरी थाना छाता को गिरफ्तार कर लिया।

इनकी निशान देही पर पुलिस ने लूटे गये सैमसंग टैब, लूट में प्रयुक्त हीरो होण्डा बाइक तमंचा व कारतूस, एक अदद मेटल पिस्टल चाईना मेड, तीन अदद मोबाइल व 82500 रुपये की नगदी व कम्पनी का बैग बरामद किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों ने अपने शौक पूरा करने के लिए पहली बार इस लूट की वारदात को अंजाम दिया है।

यह भी पढ़ें- मथुरा: मामा के नाबालिग लड़कों के साथ काटा था ATM, पुलिस ने किया खुलासा

संबंधित समाचार