लखनऊ: बड़े भाई पर कैंची से वार कर किया लहूलुहान

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बुजुर्ग माता-पिता को खाना देने को लेकर हुआ विवाद

अमृत विचार, लखनऊ। तालकटोरा थाना क्षेत्र में बुजुर्ग माता-पिता को खाना देने से मना करने पर गुस्साए छोटे भाई ने बड़े भाई पर कैंची से हमला कर लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि दोनों भाइयों के बीच छीना झपटी के दौरान युवक को कैंची लगी है। फिलहाल परिवार ने तहरीर देने से इंकार किया है।

 जानकारी अनुसार राजाजीपुरम के अशरफनगर में बेचालाल गुप्ता परिवार संग रहते हैं। उनके दो बेटे रमेश गुप्ता व अजीत गुप्ता हैं। रमेश ई-ब्लॉक सब्जी मण्डी में सब्जी की दुकान लगाता है, जबकि अजीत फोटोग्राफी का काम करता है। रमेश अक्सर शराब पीकर माता-पिता से झगड़ा व मारपीट करता है।

अजीत ही माता-पिता का भारण-पोषण करता है। अजीत के मुताबिक बड़े भाई अक्सर माता-पिता को खाना देने के लिए मना करता है और शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट करता है। मंगलवार सुबह रमेश माता -पिता को खाना देने को लेकर फिर से विवाद करने लगा। अजीत ने दोनों को खाना दिया। इसी बीच रमेश गाली-गलौज कर कैंची लेकर पिता बेचालाल की तरफ दौडा।

इसी बीच अजीत ने कैंची छीनकर रमेश को के हाथ व गर्दन पर वार कर दिया। जिससे वग खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया। तालकटोरा थाना प्रभारी रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि कैंची मारी नहीं गयी थी। बीचबचाव के दौरान रमेश को लगी थी। फिलहाल अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। अजीत को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ : घने कोहरे में सुरक्षित स्थान पर रुकेंगी परिवहन की बसें , कोहरा छटने के बाद होगा पुनः संचालन

 

संबंधित समाचार