रामपुर : एसडीएम के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, स्थानांतरण की मांग पर अड़े... जम कर की नारेबाजी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

तहसील परिसर में एसडीएम का विरोध प्रदर्शन करते अधिवक्ता

रामपुर/ मिलक, अमृत विचार। न्यायिक कार्यों से गुरेज के आरोपों में फंसे मिलक एसडीएम के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ताओं का आक्रोश एक माह बाद फूट गया। बुधवार को तहसील परिसर के बार कक्ष में एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर की परिक्रमा के दौरान एसडीएम मिलक अमन देवल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम हाय हाय के नारे लगाए।

विरोध प्रदर्शन के बाद एसडीएम न्यायालय के बाहर एकत्रित हुए अधिवक्ताओं ने एसडीएम पर गंभीर आरोप लगाते हुए तत्काल स्थान्तरण की  मांग की।संबोधन में अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान एसडीएम ने अपने कार्यकाल में किसी भी न्यायिक कार्य का निस्तारण नहीं किया है।

शांति भंग में चालान होने बाले अभियुक्तों की जमानतों को देर रात्रि तक अंजाम दिया जाता है जो कि नियम विरुद्ध है।एसडीएम की कार्यशैली के विरोध में बार एसोसिएशन मिलक पिछले एक माह से हड़ताल पर है।लेकिन एसडीएम मिलक अपनी तानाशाही पर अडिग हैं।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: श्यामलाल ने बलवीर को 27 वोटों हराया, छठी बार बने अध्यक्ष 

संबंधित समाचार