शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए लखनऊ के स्कूलों का बदला समय

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए राजधानी के राजधानी में कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों का समय बदल गया। विद्यालय का समय प्रातः 9:00 बजे की जगह 10:00 बजे से होगा, जबकि टीका समय दोपहर 3:00 बजे तक ही रहेगा। इस संबंध में जायसवाल गंगवार ने आदेश जारी कर दिया है। जिला अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में शिक्षकों की मांग पर यह किया गया है।

जिला अधिकारी के मुताबिक 31 दिसंबर तक यह आदेश मान्य रहेगा। उन्होंने बताया सभी निजी और सरकारी विद्यालयों को इसका पालन करना होगा। लापरवाही मिलने पर स्कूलों प्रबंधन पर कार्रवाई भी की जाएगी। बता दे पिछले 2 दिनों से कड़ाके की ठंड को देखते हुए लगातार सुबह स्कूल खोले जाने टाइम बढ़ाने की मांग की जा रही थी। नहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी 1 सप्ताह तक ऐसे ही मौसम रहेगा।


दरअसल बीते दिन राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में घने कोहरे के चलते सड़क हादसे को देखते हुए भी जिलों में भी स्कूल का टाइम बढ़ाने की मांग की गई है। वही सरकारी और प्राइवेट सभी विद्यालयों में 1 जनवरी से सर्दी की छुट्टियां घोषित की जाएंगी। इस दौरान 15 दिनों तक विद्यालय बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-नमामि गंगे परियोजना बैठक : सीएम बोले, प्रयागराज कुंभ से पहले पूरा हो अविरल गंगा का संकल्प

संबंधित समाचार