हरदोई : मालगाड़ी से निकला धुंआ, आरपीएफ दरोगा की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, हरदोई। सुल्तानपुर से होकर हरदोई पहुंची कोयला लदी मालगाड़ी के एक डिब्बे से धुआं निकलने की सूचना से हड़कंप मच गया। इस पर कोयला लड़ी खड़ी मालगाड़ी से धुआं निकलते देख गश्त पर मौजूद आरपीएफ के उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने आनन फानन में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के 19 वे डिब्बे से धुआं निकलने की शिकायत की। खड़ी मालगाड़ी से धुआं निकले की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

स्टेशन अधीक्षक राजीव आर्या द्वारा दमकल कर्मियों को सूचना दी। मौके पर पहुँची दमकल ने मालगाड़ी के डिब्बे से निकल रहे धुंए पर काबू पाया। इस दौरान रेल प्रशासन द्वारा लगभग 30 मिनट का मेगा ब्लॉक भी लिया गया, हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार का रेल यातायात प्रभावित नही हुआ। इससे कुछ ही दिन पूर्व रोजा जा रही कोयला लदी मालगाड़ी से भी धुंआ निकलने का मामला शाहाबाद रेलवे स्टेशन से सामने आया आ चुका है। स्टेशन अधीक्षक राजीव आर्य ने बताया कि झारखंड के पाकुर रेलवे स्टेशन से कोयला लेकर पंजाब के रोहपड रेलवे स्टेशन जा रही मालगाड़ी हरदोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर आकर खड़ी हुई थी।

स्टेशन पर गश्त कर रहे आरपीएफ के उपनिरीक्षक संजीव कुमार द्वारा माल गाड़ी के 19 वी बोगी से धुआं निकलने की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही दमकल कर्मियों को सूचना दी गई। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहुँची दमकल विभाग की गाड़ी ने 10 बजकर 55 मिनट पर 15073 अप त्रिवेणी एक्सप्रेस के हरदोई से जाने के बाद 11 बजे कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी से निकल रहे धुंए पर काबू पाने का कार्य शुरू किया गया,लगभग 15 मिनट बाद बोगी से निकल रहे धुंए पर काबू पा लिया गया।

इस दौरान 30 मिनट पर मेगा ब्लॉक लिया गया था, हालांकि मेगा ब्लॉक में किसी तरह का रेल यातायात प्रभावित नही हुआ है और ना ही किसी अन्य प्रकार का नुकसान रेलवे को हुआ है। रेलवे के जानकारों ने बताया कि कोयला खदानों से गर्म कोयला भर दिया जाता है। जिससे कि मालगाड़ी के चलते समय घनत्व उत्पन होने से कोयले से धुआं निकलने लगता है। नियमतः कोयला भरने के बाद कोयला के ठंडे होने के बाद ही मालगाड़ी का संचालन होना चाहिए है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी : बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, एक घायल

संबंधित समाचार