बहराइच: तीर्थ स्थल से पर्यटन स्थल की घोषणा से नाराज जैन समाज का प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

घोषणा वापस न लेने पर लाल किला के सामने धरना करने की दी चेतावनी

अमृत विचार, बहराइच। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा मधुबन में स्थित तीर्थराज सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया है। इससे नाराज जिले के जैन समाज के लोगों ने बुधवार को जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने पीएम को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। सभी ने पर्यटन स्थल के कानून को वापस लिए जाने की मांग की। साथ ही घोषणा वापस न होने पर लाल किला के सामने धरने की चेतावनी दी है।


झारखंड के मधुबन में स्थित तीर्थराज सम्मेदशिखर तीर्थ स्थल को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित कर दिया गया है। इससे जनपद के जैन समाज के लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी है। पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से नाराज श्री दिगंबर जैन समाज के लोगों ने आज शहर के सखैयापूरा स्थित जैन मंदिर से जुलूस निकाला। जुलूस निकालते हुए समाज के लोग शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर सभी ने ज्ञापन एडीएम मनोज कुमार को सौंपते हुए कहा की अगर उनकी यह मांग नहीं मानी जाती है तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएंगा। जैन समाज के जिलाध्यक्ष अजय कुमार जैन ने कहा कि अभी तो सिर्फ बहराइच में प्रदर्शन हुआ है। आगे दिल्ली के लाल किला पर यह प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल घोषित होने से तीर्थ स्थली के पास मांस, मदिरा का सेवन होने लगेगा व डीजे आदि का प्रयोग भी होगा जिससे ध्यान भी केंद्रित नहीं होगा। इस दौरान डॉक्टर डिंपल जैन, वैभव जैन, अनिल जैन समेत अन्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या: खड़े ट्रक से टकराई बाइक, युवक की मौत

संबंधित समाचार