बड़ी खबर: Corona पर कल CM योगी करेंगे समीक्षा बैठक, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए ये जरूरी निर्देश   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रदेश भर में अलर्ट जारी

लखनऊ, अमृत विचार। देश में कोरोना के वैरियंट मिले हैं ,जिसके बाद यूपी सरकार बड़े एक्शन में आ गयी है। जहां एक तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर कल कई विभागों को शामिल कर एक  समीक्षा बैठक का आयोजन करने जा रहे हैं। तो वहीँ यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसको लेकर कड़े निर्देश जारी कर दिए हैं।    

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रदेश भर में अलर्ट जारी किया है। यूपी में कोविड को लेकर अलर्ट में कहा गया है कि स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग जांच से लेकर उपचार तक की व्यवस्था शुरू करें। वहीं एयरपोर्ट पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। संक्रमण प्रभावित देशों की यात्रा से लौटे लोगों की जांच कराई जाये, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए, ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लगाया जा सके। 

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बुधवार को प्रदेश के सभी सीएमओ और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण प्रभावित देश से आने वाले यात्रियों की जांच सुनिश्चित की जाये। सर्दी-जुकाम और बुखार समेत अन्य लक्षण वाले यात्रियों को चिन्हित करें, कोविड संदिग्ध के नमूने लेकर जांच कराई जाये। 

ये भी पढ़ें -पीलीभीत: गोमांस तस्करों को संरक्षण देने वाले इंस्पेक्टर और चौकी इंचार्ज भी निलंबित

संबंधित समाचार