हरदोई: 89 बच्चों की परखी गई सेहत, प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर पहुंची टीम
हरदोई, अमृत विचार। बदलते मौसम में बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए आरबीएस की टीम गांव-गांव पहुंच रही है।इसी के तहत बुधवार को बावन ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर पहुंची टीम ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की स्क्रीनिंग की और उन्होंने विटामिन-ए की खुराक दी।
टीम में शामिल डा.इकराम हुसैन ने बताया कि बच्चों की सेहत के लिए आरबीएस बराबर उनकी स्क्रीनिंग करा रही है। बच्चों को कौन सी बीमारी है, स्क्रीनिंग से इसका पता लगाया जाता है। प्राथमिक विद्यालय जोगीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र के 89 बच्चों का वज़न कर उनकी स्क्रीनिंग की गई। कुछ बच्चों को विटामिन-ए की खुराक दी गई। डा.हुसैन ने बताया कि स्क्रीनिंग के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों को उनकी सही तरह से देखभाल करने के ज़रूरी टिप्स दिए गए। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका तरन्नुम खातून, एएनएम जया श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेनू सिंह, सहायिका जनका भी मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें -हरदोई: कब्र खोदकर निकाला गया गर्भवती महिला का शव, जानिये क्या है ये बेहद गंभीर मामला
