'रामपुर को उद्योग नगरी के रूप में फिर मिलेगी पहचान' : केंद्रीय गृह मंत्री
केंद्र और राज्य सरकार मिलकर रामपुर के विकास, उत्थान, प्रगति के लिए करेंगी काम, भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने केंद्रीय गृह मंत्री से की मुलाकता
रामपुर, अमृत विचार। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रामपुर को उद्योग नगरी के रूप में पुरानी पहचान दिलाई जाएगी। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना से हुई मुलाकात में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बेरोजगारी दूर करने को उद्योग लगवाए जाएंगे। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर रामपुर के विकास, उत्थान, प्रगति के लिए काम करेंगी।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक रामपुर के स्थानीय मुददों को लेकर चर्चा हुई। जिसमें केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिया कि नए रामपुर के निर्माण और रामपुर को फिर से उद्योग नगरी बनाया जाएगा। जिसका लाभ रामपुर के बेरोजगार युवाओं को मिल सकेगा। सपा के सबसे मजबूत किले रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आजादी के बाद पहली बार कमल खिलाने वाले भाजपा विधायक आकाश सक्सेना का शीर्ष नेताओं से मिलने का सिलसिला जारी है।
बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक यह मुलाकात चली। जिसमें अमित शाह ने रामपुर के बारे में जानकारी ली। भाजपा विधायक ने बताया कि रामपुर उद्योगों की नगरी कहलाता था, जहां तमाम बड़े-बड़े उद्योग थे। लेकिन, कुछ नेताओं ने रामपुर को आर्थिक रूप से बर्बाद करने का काम किया। जिसकी वजह से रामपुर के उद्योग समाप्त हो गए और रामपुर के युवाओं का इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री से रामपुर को फिर से उद्योग नगरी बनाने और नए रामपुर के निर्माण में सहयोग करने को कहा। जिस पर गृहमंत्री ने आश्वस्त किया कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर रामपुर के विकास, उत्थान, प्रगति के लिए काम करेंगी। उन्होंने रामपुर की सांस्कृतिक विरासत और ऐतिहासिक पहलुओं को लेकर भी जानकारी ली। भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने के बाद एहसास हुआ कि उनकी कार्यशैली एवं देश के प्रति अटल निष्ठा प्रत्येक व्यक्ति के लिए किस प्रकार से प्रेरणादायक है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : एसडीएम के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, स्थानांतरण की मांग पर अड़े... जम कर की नारेबाजी
