बरेली: शिक्षकों ने लर्निंग मेटेरियल मॉडल प्रस्तुत किए

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार। पूर्व प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम के तहत बिथरी स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश कुमार के नेतृत्व में चल रही तीन दिवसीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मेटेरियल) निर्माण कार्यशाला का समापन हो गया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई गई।

ये भी पढ़ें - बरेली: सैकड़ों ने गंवाई जान...भूल गए, कोविड ने फिर दिखाया डर

प्रदर्शनी में शिक्षकों की ओर से बनाए गए लर्निंग मेटेरियल मॉडलों की प्रस्तुति दी गई। डायट प्रवक्ता फहमीना ने सभी मॉडलों का गहनता पूर्वक निरीक्षण कर सराहना की। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का शिक्षा के लिए किया जा रहा प्रयास निश्चित ही बच्चोंं के उज्जवल भविष्य के लिए संजीवनी साबित होगा। दीपाली सक्सेना, राजेश कुमार, पूजा आर्या, अरुणा कुमारी, पूनम पाल, समिता, आईजा, शुमैला आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली: गन्ने के खेत में अचेत अवस्था में मिले दो बालक, एक की मौत तो दूसरे का इलाज जारी

संबंधित समाचार