लखनऊ: Refund के नाम पर ठगे गए अपर निजी सचिव, Bank account से जालसाजों ने उड़ाए 45 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार । यूपी सचिवालय में अपर निजी सचिव के पद पर तैनात सत्येंद्र कुमार से पैसे रिफंड करने का झांसा देते हुए जालसाजों ने बैंक खाते से 45 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। मामले को लेकर सत्येंद्र कुमार ने हुसैनगंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। साइबर सेल की मदद से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शिकायत में सत्येंद्र कुमार ने बताया कि गुजरे 7 दिसंबर को उन्होंने रेलवे स्टेशन जाने के लिए ओला कैब बुक की थी। पर कैब चालक मोहित कुमार ने 15-20 मिनट के बाद बुकिंग कैंसिल कर दी, जिसके कारण सत्येंद्र समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके और उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई। इस बाबत उन्होंने ओला के कंप्लेन नंबर पर कॉल करके शिकायत की। आश्वासन दिया गया कि ट्रेन टिकट की 50 प्रतिशत राशि (635 रुपये) रिफंड कर दिये जाएंगे। कुछ समय बाद राकेश मिश्र नामक युवक ने कॉल करके पैसे रिफंड करने के लिए बैंक डिटेल मांगी। डिटेल देने के कुछ ही समय में सत्येंद्र के मोबाइल पर बैंक खाते से 25 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। 

बैंक में संपर्क करने पर पता चला कि एटीएम से भी 20 हजार रुपये की अवैध निकासी हुई है। हुसैनगंज कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ठगी में इस्तेमाल होने वाले सभी नंबरों को सर्विलांस पर रखा गया है। 

ये भी पढ़ें -शर्मनाक: अपनी ही बेटी के साथ पिता ने की ये शर्मनाक हरकत, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार