अयोध्या: एथलेटिक्स प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाए अपने जौहर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने उत्तर पूर्वी अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। केआईआईटी विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर में आयोजित लंबी कूद प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाड़ी ऋषभ ऋषिवर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। 

वहीं भाला फेंक प्रतियोगिता में ऋषभ नेहरा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया। हाफ मैराथन महिला में ममता राजभर ने कांस्य पदक प्राप्त किया। इसे लेकर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने बधाई दी। 

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है कि उन्होंने विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. जसवंत सिंह व क्रीड़ा सचिव प्रो. आशीष प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में अभी और पदक मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें:-जानवरों को ठंड से बचाने का करें पर्याप्त उपायः डीएम

संबंधित समाचार