अमरोहा: योगेश हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। घर से बुलाकर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस घटना के विषय में पूछताछ कर रही है।
  
हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव रूखालू में मंगलवार शाम गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर गांव के ही 32 वर्षीय योगेश खड़गवंशी का शव मिला था। मृतक के गले पर निशान थे। कान किसी धारदार हथियार से काटा गया था। एक आंख फोड़ दी गई थी। मौके पर पहुंचे एएसपी राजीव कुमार सिंह ने जांच-पड़ताल की थी। पत्नी प्रभा देवी ने पुलिस को बताया था कि 16 दिसंबर की रात करीब नौ बजे गांव का बिजेंद्र पुत्र चंद्र सिंह योगेश को जबरन घर से बुलाकर ले गया था।

 उसके साथ कई लोग थे। इसके बाद से योगेश का मोबाइल नंबर बंद आ रहा था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बिजेंद्र व उसके भाई दुर्गेश व कमल सिंह पुत्र चंद्र, निसार पुत्र सुल्तान, शीशपाल पुत्र रामचंद्र व एक अज्ञात के खिलाफ खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पांच एकड़ भूमि पर बनेगा 100 बेड का ईएसआई अस्पताल

संबंधित समाचार