कोविड को लेकर Kanpur के बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर चेकिंग शुरू, बाहर से आने वालों की जा रही निगरानी
कानपुर में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।
कानपुर में बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते चेकिंग अभियान शुरू हो गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और एयरपोर्ट पर बाहर से आने वालों की चेकिंग की जा रही है। राहत की बात है बीते 24 घंटे में शहर में अभी तक एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है।
कानपुर, अमृत विचार। बढ़ते कोविड संक्रमण को देखते हुए कानपुर में अलर्ट जारी किया गया है। एयरपोर्ट, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन पर टीमों ने चेकिंग चालू कर दी है। इसके साथ ही बाहर से आने वालों की निगरानी की जा रही है। बीते 24 घंटे में 607 लोगों की निगरानी कर रैंडम सैंपलिंग की गई है।
बता दें कि, हैलट के मैटर्निटी विंग में 70 बेड का अस्पताल 48 घंटों में तैयार कर दिया जाएगा। बाहर से आने वाले 210 लोगों की चेकिंग हुई है। लेकिन अभी तक एक भी पॉजिविट नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे है। कानपुर सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस अड्डे और चकेरी एयरपोर्ट पर बाहर से आने वालों की लगातर अधिकारी निगरानी कर रहे है।
सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि वैक्सीनेशन समेत अन्य तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं विदेश से आने वालों को भी सीएमओ कार्यालय में सूचना देनी होगी। सूचना के बाद उनकी जांच की जाएगी। इधर, कोविड संक्रमण को बढ़ता देख लोग वैक्सीनेशन सेंटर में बूस्टर डोज लगवाने के लिए पहुंच रहे है।
