बड़ी खबर: मुख्तार अंसारी की कस्टडी रिमांड अवधि 5 दिन बढ़ी 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

 ईडी की टीम करेगी विस्तृत पूछताछ

प्रयागराज, अमृत विचार। बाहुबली मुख़्तार अंसारी की ईडी रिमांड अवधि पांच दिन बढ़ा दी गयी है। इसको लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेशी के दौरान मंजूरी मिल गयी है। बताते चलें कि मुख्तार पर आर्थिक मामलों में हेरफेर करने और पैसे का सही हिसाब न देने को लेकर प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है। सूत्रों के अनुसार पेशी के दौरान अधिवक्ताओं ने लंबित मामलों को लेकर और जानकारी जुटाने के लिए पांच दिन की अतिरिक्त रिमांड मांगी थी। जिसे मंजूर कर लिया गया है। 

सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम मुख्तार अंसारी से देशभर में अर्जित की गई उसकी संपत्तियों, लगातार फरार चल रही पत्नी अफशां अंसारी , जेल में बंद बीएसपी सांसद अतुल राय से रिश्तों, विधायक निधि के दुरुपयोग के आरोपों, गाजीपुर में सरकारी जमीन पर कब्जा कर उस पर वेयरहाउस बनाए जाने और परिवार और ससुराल की कंपनियों के गठन और वित्तीय लेनदेन के बारे में एक बार फिर से पूछताछ करेगी।     

ये भी पढ़ें - बहराइच: विशेश्वरगंज थाने की महिला सिपाही ने फंदा लगाकर दी जान

संबंधित समाचार