लखनऊ: विधि छात्र को बदमाशों ने मारी गोली, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बीबीडी थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में एक विधि छात्र को बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पुलिस ने पीड़ित छात्र को इलाज के लिए लखनऊ के लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। बीबीडी थाना क्षेत्र में गुरुवार बीती देर रात में ये घटना हुई है। बताया जा रहा है कि कार सवार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए जांच में जुटी हुई है ।
वहीं घायल छात्र का पुलिस ने बयान दर्ज किया है। छात्र ने पुलिस को बताया कार सवारों ने नाम पूछा और न बताने पर गोली मार दी। साथियों ने पुलिस को सूचना देकर उसको लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस कार सवारों बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है।
मूलरूप से प्रतापगढ़ निवासी अभिनव शुक्ल चिनहट दयाल रेजीडेंसी में रहकर सिटी लॉ कॉलेज में पढ़ रहा है। अभिनव के मुताबिक, गुरुवार रात करीब दो बजे बाइक से खाना खाने निकला था। रास्ते में कार सवार युवकों ने रोक लिया और नाम पता पूछा। इनकार करने पर कार सवारों ने बाइक बढ़ाते ही गोली मार दी जिससे वह जख्मी हो गया।
मामले की जांच में जुटे इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभिनव शुक्ल के परिजन प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसको घर ले गए। परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है। उनकी तहरीर पर अज्ञात कार सवारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: CM योगी ने बुलाई हाई लेवल Meeting, जानिए किन बातों पर होगी समीक्षा
