पीलीभीत: रुटावेटर में फंसने से किसान की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बरेली ले जाते वक्त तोड़ा दम, कोहराम
दियोरियाकलां, अमृत विचार। रुटावेटर में फंसकर एक किसान की मौत हो गई। बरेली ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा रहा।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नौगमियां निवासी भोलानाथ उर्फ रामकुमार (45) पुत्र माखनलाल खेती करते थे। शुक्रवार को रामकुमार अपने खेत में जुताई करा रहे थे। इस दौरान पहले तार रुटावेटर में फंस गया। तार को निकालने के चक्कर में किसान भी फंस गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोर सुनकर आसपास के खेतों पर काम कर रहे लोग आ गए। परिवार वाले भी आ गए। आनन-फानन में किसान को इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा रहा। हादसे के बाद पत्नी ओमकली का रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के बेटा राहुल (15), बेटी रोशनी (12) हैं।
ये भी पढ़ें- पीलीभीत: वाहन की टक्कर से श्रमिक की मौत, मचा कोहराम
