हरदोई: जरूरतमंदों को मंत्री नितिन अग्रवाल ने बांटे कंबल
अमृत विचार ,हरदोई। जिला मुख्यालय स्थित गांधी भवन में प्रदेश के आबकारी एवं मद्य निषेध मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिले के तमाम जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार लगातार जरूरतमंदों की सहायता के लिए लगी हुई है । सरकार ने एक साल के लिए मुफ्त अनाज योजना आगे बढ़ा दी है। अग्रवाल ने कहा कि सरकार चाहती है कि प्रत्येक योजना का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य मिले।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सांसद जयप्रकाश मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के हित के लिए लगी हुई है चाहे वह किसानों की किसान सम्मान निधि हो चाहे वह सामूहिक शादी विवाह हो सभी वर्गों के हित के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है । जरूरतमंद को ठंड से बचाने के लिए सरकार ने जहां कम्बलों की व्यवस्था की गई है कि है वही रैन बसेरा जगह-जगह बनाए गए हैं। अलाव की भी व्यवस्था सरकार द्वारा की जा रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती, भाजपा नेता प्रदीप वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ,भाजपा जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने भी जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए ।कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर स्वाति शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट सदानंद गुप्ता, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी, पूर्व प्रमुख धर्मवीर सिंह ने पूर्व प्रधान संजय सिंह, सभासद अमित त्रिवेदी रानू सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -लखनऊ: निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण मामले में याची पक्ष कर रहा है बहस
