अंबेडकरनगर: सोते समय वृद्ध दंपति की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हंसवर थाना क्षेत्र का मामला, घर मेंअकेले ही रहते थे पति-पत्नी

अमृत विचार,अंबेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र में वृद्ध दंपत्ति की गला रेत कर हत्या कर दी गई। रात हुई इस  हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारी इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।

 बताया जा रहा है कि शुक्रवार की देर रात हंसवर थाना क्षेत्र के फिदाई गनेशपुर निवासी बलदेव (75) व उनकी पत्नी विद्यावती  (70) प्रतिदिन की भांति अपने घर में सोए हुए थे। सुबह जब उनके घर से किसी प्रकार की आहट नहीं हुई तो पड़ोसियों ने किसी अनहोनी की आशंका की वारदात के चलते घर के सामने आवाज देना शुरू किया, लेकिन अंदर से किसी प्रकार की कोई आवाज नहीं आई। जिस पर पड़ोसी घर के अंदर गए तो दोनों पति-पत्नी खून से लथपथ घर में मृतक पाए गए। बताया जाता है कि घर में सिर्फ मृतक पति पत्नी रहते थे। इनका इकलौता पुत्र अपने परिवार के साथ बाहर किसी प्रदेश में रहता है। वृद्ध दंपत्ति की रात में गला रेत कर हत्या कर दी गई। 

वहीं दोहरे हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस वृद्ध दंपत्ति के शव को कब्जे में लेते हुए इस दोहरे हत्याकांड की जांच पड़ताल में जुट गई है। दोहरे हत्याकांड की गंभीरता को देखते हुए हंसवर थाने की पुलिस के साथ क्षेत्राधिकारी व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने भी मौके पर पहुंच कर जरूरी जांच पड़ताल की। एसपी ने कहा कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें - मेरठ: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, हत्या की आशंका

संबंधित समाचार