Kanpur लिट्रेचर फेस्टिवल का आज से होगा आगाज, थिएटर आर्टिस्ट सुष्मिता मुखर्जी और लेखक असगर वजाहत समेत कलाकार लेंगे हिस्सा

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल का शनिवार से आगाज होगा।

कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल के चौथा संस्करण शनिवार और रविवार को आयोजित होगा। इसमें पहले दिन थिएटर आर्टिस्ट सुष्मिता मुखर्जी और लेखक असगर वजाहत समेत कलाकार हिस्सा लेंगे।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर लिट्रेचर फेस्टिवल के चौथे संस्करण का आगाज शनिवार से गौर हरि सिंहानिया इंस्टीट्यूट के हॉल में होगा। दो दिन चलने वाले कार्यक्रम में के पहले दिन जहां थिएटर आर्टिस्ट सुष्मिता मुखर्जी और लेखक असगर वजाहत की बादशाहत लोगों को देखने को मिलेगी तो वहीं दूसरे दिन बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, गायिका रेखा भारद्वाज के साथ अमित सियाल भी हिस्सा लेंगे। दो दिन तक यहां लेखक, कवि, संगीतकार और बुद्धिजीवियों को करीब से जानेंगे।

डॉयरेक्टर अंजलि तिवारी ने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन दोपहर तीन बजे होगा। पहले सत्र में स्वतंत्रता संग्राम के भूले-बिसरे नायकों को याद किया जायेगा। लेखक चिंरजीवी सिन्हा, आईपीएस अधिकारी शामिल होंगे। सत्र में एक्टर और थिऐटर आर्टिस्ट सुष्मिता मुखर्जी आगाज करेंगी।

उन्होंने बताया कि हिंदी अदब में महाबली नाम से कार्यक्रम होगा जिसमें हिंदी के प्रसिद्ध लेखक डॉक्टर असगर वजाहत हिस्सा लेंगे। इसके बाद अंतिम सत्र में सूफी यात्रा के तहत कुतुबी ब्रदर्स कव्वाली पेश करेंगे। वहीं फेस्टिवल के दूसरे दिन कवियों की जोड़ी लोगों को गुदगुदायेगी। जिसमें अशोक लाल, सरबजोत बहल, कानपुर के कवि पंकज चतुर्वेदी अपनी कविताएं सुनाएंगे। कार्यक्रम में नामचीन कवि और लेखक यतींद्र मिश्र भी प्रस्तुति देंगे। जल-थल-मल नाम का के सत्र में विचारक सोपान जोशी असीमित संभावनाओं पर बोलेंगे।

कानपुर के भौकाल कहे जाने वाले बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता अमित सियाल भी दूसरे दिन कार्यक्रम में हिस्सा बनेंगे। बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज, गायिका रेखा भारद्वाज कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे। वीकेंड साहित्य, संगीत, कला, ज्ञान और मनोरंजन से भरा होगा। मनोचिकित्सक डॉक्टर आलोक बाजपेई, विख्यात स्क्रिप्ट राइटर और चरित्र अभिनेता अतुल तिवारी, मीडिया प्रभारी रोहित टंडन, भावना मिश्रा, इशिता सहगल कार्यक्रम को सुचारू संचालित करेंगे।

संबंधित समाचार