सिक्किम हादसा: CM योगी ने Tweet कर यूपी के शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, किया यह बड़ा ऐलान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए यूपी के चारों शहीद जवान को विनम्र श्रद्धांजलि दी और उनके शौर्य, साहस व वीरता को नमन किया है। सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, ''सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों, मुजफ्फरनगर के श्री लोकेश कुमार, उन्नाव के श्री श्याम सिंह यादव, एटा के श्री भूपेन्द्र सिंह व ललितपुर के श्री चरन सिंह समेत सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा उनके शौर्य, साहस व वीरता को नमन!''
सिक्किम में कर्तव्य पालन के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए सैनिकों, मुजफ्फरनगर के श्री लोकेश कुमार, उन्नाव के श्री श्याम सिंह यादव, एटा के श्री भूपेन्द्र सिंह व ललितपुर के श्री चरन सिंह समेत सभी शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि तथा उनके शौर्य, साहस व वीरता को नमन!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 24, 2022
इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुये उनके परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। यहां एक सरकारी बयान में इसकी जानकारी दी गयी। उल्लेखनीय है कि उत्तरी सिक्किम के जेमा में शुक्रवार को सेना का एक ट्रक तीव्र मोड़ पर मुड़ते समय खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (जेसीओ) समेत 16 सैन्यकर्मियों की मौत हो गयी थी।
बयान के अनुसार मुख्यमंत्री योगी ने इस हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए उप्र के मुजफ्फरनगर जिले के निवासी जवान लोकेश कुमार, उन्नाव निवासी श्याम सिंह यादव, एटा निवासी भूपेंद्र सिंह और ललितपुर निवासी चरण सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रदेश के चारों दिवंगत जवानों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया।
बयान में कहा गया कि इन जवानों के परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के साथ ही इनके नाम पर उनके गृह जिले की एक सड़क का नामकरण किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रदेश के सैनिकों का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा और इसमें राज्य सरकार के मंत्री शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे। परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस शोक की घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है।
यह भी पढ़ें:-बड़ी खबर: UP नगर निकाय चुनावों में OBC आरक्षण मामले में फैसला सुरक्षित, जानें कब आएगा निर्णय
