रामपुर: दिल्ली जा रही बस को धर्म परिवर्तन के शक में रोका, हंगामा
अमृत विचार, मिलक। धर्म परिवर्तन के शक में दिल्ली जा रही बस को को हिन्दू संगठन के लोगों ने रोक लिया। धर्म परिवर्तन का आरोप लगाते हुऐ जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही कोतवाल राजेश बैंसला फोर्स लेकर मौक़े पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शान्त किया। वहीं पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर लोगों को पूछताछ के लिए रोक लिया।
यह भी पढ़ें- रामपुर: घर में घुसकर किशोरी की हत्या करने में छह लोगों को उम्रकैद
शनिवार की देर शाम हिंदू संगठनों के लोगों को सूचना मिली कि एक बस से क्षेत्र के कुछ लोग धर्म परिवर्तन करने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। सूचना पर हिंदू संगठन के लोग भड़क गए। क्षेत्र के खाता नगरिया स्थित हाइवे पर पहुंच गए। मौके पर खड़ी एक प्राइवेट बस को कार्यकर्ताओं ने घेर लिया और लोगों से पूछताछ करना शुरूकर दी।
वहीं बस में सवार लोगों ने बताया गया कि वह क्रिसमस डे के अवसर पर ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली जा रहे हैं। इतना सुनते ही संगठन के लोग भड़क गए। हंगामा करना शुरूकर दिया। हंगामे की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजेश बैंसला फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए। मामले की जानकारी की।
वहीं हिंदू संगठन के लोगों ने आरोप लगाया की ग्राम बाकर अली और रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा धर्म परिवर्तन कराने के लिए छेत्र के लोगों को बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा है। वहीं पुलिस ने हंगामा कर रहे हिंदू संगठन के लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। बस को कब्जे में लेकर कुछ लोगों से पूछताछ के लिए रोका लिया।
कोतवाल राजेश बैंसला ने बताया कि घटनाक्रम की जांच की जा रही है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में जो भी साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- रामपुर: मुमताज बाबुल हॉकी ट्रॉफी पर दिल्ली इलेविन का कब्जा
